save corona virus in India- माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना वायरस से बचने के उपायो में 22 -मार्च के दिन संकल्प और संयम के रूप में जो अपील देशवासियों से की है।
उसमें यदि अपने अपने घरों में रहकर आधिकाधिक समय तक ईश्वरीयसत्ता से प्रार्थना तथा धर्म के मार्ग अर्थात कर्तव्य के मार्ग पर चलने का संकल्प तथा मन, इन्द्ररियो, पर संयम की बात विस्तृत रूप से जोड़ दी जाए, तो सोने में सुहागा का काम हो सकता है। क्योकि, जब कभी भी देश अथवा व्यक्ति पर किसी प्रकार की आपदा आई है।
तब ईश्वरीयसत्ता से की गई प्रार्थना से सहयोग मिला है।परम पूज्य ब्रह्मलीन महात्मा गांधी के बारे में सुना है कि वह नित्य प्रार्थना करते भी थे और कराते भी थे /
राजा हो अथवा प्रजा जब स्वधर्म और सामान्य धर्म के मार्ग से दूर हटे है तब-तब प्राकृतिक आपदाये बढ़ी है।
इस समय भी कुछ ऐसी ही स्थिति दिखाई दे रही है जिसे नजरन्दाज नहीं किया जा सकता है।
Amazing post! We’re currently linking to this great article on our
website. Keep up the great writing.
Best regards,
Harrell Cannon
thanks for appreciating me and get provide my article in your website