History of 26 January- 26 जनवरी 2020

History of 26 January- 26 जनवरी 2020

26 January 2020|26 जनवरी 2020

                 जैसा कि आप सभी जानते है कि 15 Aug 1947 को अपना देश हजारों देशभक्तों के बलिदान के बाद अंग्रजों की दास्ता (अंग्रजों  के साशन) से मुक्त हुआ था । इसके बाद 26 जनवरी 1950 को अपने देश में भारतीय साशन और कानून व्यवस्था लागू हुई ।

भाईयो और बहिनों इस स्वतन्त्रा को पाने में अपने देश की हजारों-हजारों माताओं की गोद सूनी हो गई थी, हजारों बहिनों बेटियों के मांग का सिंदूर मिट गया था, तब कहीं इस  महान बलिदान के बाद देश स्वतन्त्र हो सका था ।

History of 26 January- 26 जनवरी 2020

                 प्यारे बहिनों और भाइयों परम पूज्य महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, नाना राव, झाँसी की रानी और सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे बलिदानियों ने जो स्वतन्त्र भारत का सपना देखा था । वह ऐसी स्वतन्त्रता का नहीं था, कि हम स्वतन्त्रता का अर्थ स्कछन्दता समझनें लगे ।

                  स्वतन्त्रता का अर्थ यह कदापि नहीं है कि जब जो  चाहे रोड जाम कर दे, जब चाहे अनर्गल बातो को मनवाने के लिए इस्ट्राइक कर दे,  जिस समय चाहे अपने कार्यालय में पहुंचे और मोबाइल पर घर परिवार में बाते ही करते रहे,  मैच देखता रहे|

वोट बैंक की राजनीति करके राष्ट्र विरोधी नीतियां अपनाने लगे, हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ कराने लगे

History of 26 January- 26 जनवरी 2020
https://apnekojano.com/republic-day-2020/ https://apnekojano.com/republic-day-2020/

                जो कार्य अंग्रेज, राजे-महाराजे तथा जमीदार आदि करते थे वही कार्य यदि विधायक, सांसद, मंत्री तथा नेतागण आदि करने लगें तो फिर अंग्रेजी हुकूमत और अपने देश की हुकूमत में फर्क ही कहां रहा ?                 

History of 26 January- 26 जनवरी 2020

मैं तो ऐसा समझता हूँ कि यदि कदाचित आज जिन देश भक्तों ने आजादी के लिए कुर्बानी और बलिदान दिया था, अंग्रेजों की यातनायें सही थीं,

वे यदि कहीं स्वर्ग से अपने देश की दुर्व्यवस्था, अराजकता, अन्याय, अनीति, अत्याचार, भ्रष्टाचार, बलात्कार हिंसा  और आगजनी जैसी घटनाओं को मात्र वोट और सत्ता अथवा  धन-संपत्ति के लोभ  में होता देख कर आँसू बहा रहे होंगे |

किसी भी सरकार द्वारा यदि कोई कार्य संपूर्ण राष्ट्र के प्रति दूर दृष्टि रखकर केंद्र सरकार करती है तो ऐसे विशेष महत्वपूर्ण उस कार्य जिस पर देश का भविष्य निर्भर है उस पर शियासत बड़े शर्म की बात है।

जय हिन्द जय भारत

I am Anmol gupta, i warmly welcome you to APNE KO JANO, and hope you liked this article, My mission is to inspire millions of people, i can show you the right path to go ahead.

0 thoughts on “History of 26 January- 26 जनवरी 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top